रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। समीपस्थ ग्राम भड़ोकर थाना गुरसरांय जिला झांसी निवासी चंद्रभूषण पुत्र शिवदयाल ने थाना गुरसरांय मैं 16 नवंबर 2023 को प्रार्थना पत्र देकर बताया की 15 नवंबर बुधवार को दिन के 2 बजे लगभग गांव के ही सलिल श्रीवास्तव पुत्र रामनरेश श्रीवास्तव ने फोन पर धमकी दी हम तीन भाई हैं और दो लाइसेंसी हथियार हैं जब चाहूं कुछ भी कर सकता हूं जिसकी प्रार्थी के पास फोन रिकॉर्डिंग भी है इसके पहले उक्त लोगों ने प्रार्थी को चार पहिया वाहन से टक्कर देने की कोशिश भी की थी जिसमें प्रार्थी ने अपना बचाव करते हुए पीछे हटा तो फिसल कर गिर गया था जिससे उसकी कन्धे की हड्डी टूट गई थी पीड़ित चंद्र भूषण ने इस संबंध में लिखित प्रार्थना पद थाना गुरसरांय दिया लेकिन समाचार लिखे जाने समय तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था और ना कोई कार्रवाई होने पर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।