झाँसी। कमल श्याम दीवाना मंडल, झाँसी के तत्वाधान में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में एक प्रेसवार्ता झाँसी के झोकन बाग स्थित संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आयोजित की गई जानकारी देते हुए आयोजक मंडल ने बताया इस आयोजन में मुख्य अतिथि स्वयं बाबा खाटू श्याम रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहेंगे। श्याम संकीर्तन का यह कार्यक्रम दिनांक 18 नवंबर को शाम 6:00 बजे से बस स्टैंड के पास स्थित कुंज वाटिका में आयोजित किया जा रहा है। लगातार चतुर्थ वर्ष आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक अमित परिहार एवं मुख्य यजमान श्रीमती राखी साहू एवं विकास साहू के साथ उत्कृष्ट सहयोगी के रूप में रविंद्र साहू एवं ऋषि यादव उपस्थित रहेंगे। श्री श्याम संकीर्तन में पुष्प वर्षा, ज्योत दर्शन, इत्र वर्षा एवं 56 भोग इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। श्याम भजन गायन हेतु भजन सम्राट राजकुमार लक्खा, दीपांशी तिवारी, केतन तिवारी, ट्विंकल शर्मा, शिवानी झा एवं श्याम म्यूजिकल ग्रुप इस कार्यक्रम को सफल हेतु आमंत्रित किये गये हैं मंच का संचालन स्वतंत्र साहू द्वारा किया जायेगा। इस प्रेस वार्ता के दौरान संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, पूजा रायकवार, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
खाटू श्याम संकीर्तन में सम्मिलित होकर प्रभु की कृपा वर्षा का लाभ लें- डाॅ० संदीप सरावगी
