मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का औचक निरीक्षण
1 min read

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का औचक निरीक्षण

विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन
8299303395
झाँसी- मंडल रेल प्रबंधक डी. के सिन्हा द्वारा छठ पर्व / त्यौहार के दौरान वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर crowd मैनेजमेंट का जायजा लिया गया | उन्होंने RPF/GRP स्टाफ की टीम तथा टिकट जाँच कर्मियों को प्लेटफार्म पर विशेष कर जनरल कोच / अधिक भीड़ वाले स्थान पर यात्रियों की सुविधा हेतु तैनात रहने के निर्देश दिए तथा यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने तथा उतरने में यथासंभव सहयोग करने को कहा । यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने नव स्थापित आर ओ प्लांट का निरीक्षण किया और उपलब्ध पेयजल की गुणवत्ता की परख की | श्री सिन्हा ने स्टेशन पर औचक निरीक्षण कर सभी प्लेटफार्म पर गाड़ियों के आगमन पर रेल कर्मियों RPF/GRP स्टाफ की टीम की मुस्तैदी की परख की | विशेष हिदायत देते हुए उन्होंने कहा की गाड़ी के सामान्य कोचों पर कम से कम एक सुरक्षा कर्मी, टिकट जाँच कर्मी आवश्यक रूप से तैनात रहेगा, इसके अतिरिक्त निरंतर उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थ आदि लेकर यात्रा न करने हेतु सूचना देने के आदेश दिए |
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर Originating/Terminating ट्रेन्स के स्पेयर कोचों में लॉकिंग व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया तथा सम्बंधित स्टाफ को स्पेयर कोचों की लॉकिंग व्यवस्था हेतु सतर्क व सजग रहने हेतु को निर्देश दिए |
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ट मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी तथा स्टेशन प्रबंधक ए के सिंह सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *