Posted inझांसी

क्षेत्र के गांधी पंडित कृष्ण चंद्र पालीवाल की पुण्यतिथि पर धार्मिक कार्यक्रमों से भक्तिमय बना माहौल

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। वरिष्ठ समाजसेवी एवं सर्वोदयी विचारक पंडित कृष्ण चंद्र पालीवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर धार्मिक कार्यक्रमों से वातावरण भक्ति में हो गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पालीवाल जी के चित्र पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ ।जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने श्रद्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए हुए परोपकार एवं उपकारों को भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं खैर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने पुष्पांजलि अर्पित कर कहां कि खेर इंटर कॉलेज की 60 साल बागडोर सम्भालकर उन्होंने विद्यालय को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाया।पूर्व चेयरमैन पं देवेश पालीवाल ने कहा कि उनके पिता ने नगर की भलाई के लिए अपना जीवन अर्पित किया।उनके लिए प्रतिवर्ष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।धार्मिक कार्यक्रम के साथ श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ श्री हरी सेवक सुंदरकांड मंडल के संचालक सौरभ द्विवेदी के निर्देशन में संपन्न हुआ ,जिसमें संगीतमय सुंदरकांड में भक्तिमय होकर लोगों ने आनंद लिया। सुंदरकांड की आरती पं मुकुंद पालीवाल, योगेश पालीवाल एवं इंजीनियर आदित्य पालीवाल ने की ।इसके बाद द्वितीय सत्र में मां शारदा संगीत विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में श्रोता भाव विभोर होते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवानी बबेले ने अपने भजन से किया। इसके बाद गायत्री आर्य ,वर्षा बवेले, प्रमोद गोस्वामी ,रानू तिवारी ,पुष्पेंद्र पेड, मनीष मिश्रा, अंकित पटेल, अंकुर पटेल, बृजेंद्र शर्मा ,मनमोहन ,ओम प्रकाश पंडा, नारायण दास कुचवार, हनी नामदेव,रामजी सेन आदि ने अपनी प्रस्तुतियां देकर श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।कार्यक्रम का संचालन सितार वादक पंडित सरजू शरण पाठक ने किया ।अंत में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित देवेश पालीवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान नगर के पत्रकारों का पालीवाल परिवार की ओर से सम्मान किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल ,सर्वोदय के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ विचारक किशोरी भाई यदुवंशी ,चौधरी सनत जैन,सूरज माते,पी सी सी सदस्य रमेश मौर्य, प्रकाश नारायण द्विवेदी ,केके तिवारी, शिवकुमार तिवारी राजेश व्यास, पंडित भोले पटसारिया, राम प्रकाश पचौरी ,आत्माराम फौजी ,अवधेश फौजी ,प्रसिद्ध नारायण यादव ,सतीश चौरसिया, दिनेश गुप्ता, लल्लन माते, राम प्रकाश अरजरिया, राम भरोसे पेंटर,शालू गोस्वामी, माहेश्वरी शरण दुबे ,मुन्नालाल दोंदेरिया ,रामनारायण पस्तोर, द्वारका प्रसाद भगत, कैलाश प्रकाश गुप्ता ,सुरेन्द्र कुमार मिश्रा,भगवान दास चौबे,चंद्रभान नायक ,सत्य प्रकाश द्विवेदी, हरिप्रकाश खरे, आत्माराम अग्रवाल ,पप्पू पंडा ,प्रदीप कोठारी, हरी बाबू शर्मा ,राम सिंह यादव ,अशोक पालीवाल ,दाऊ पालीवाल,नितिन स्वामी, गंगा प्रसाद श्रृंगीऋषि, ओपी शर्मा, रामबाबू शर्मा ,ठाकुर दास तिवारी ,भैया जैन ,रविन्द्र स्वामी, ज्ञान सिंह बाबूजी, सुरेश कुचवार, हरनारायण बिलैया ,रमेश जैन ,श्याम सुंदर रिछारिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मपाल सिंह भदोरिया ,रमाकांत त्रिपाठी,मुन्ना अरजरिया, हरिहरनाथ विदुवा ,खेमचंद वर्मा ,मन्नी लाल श्रृंगीऋषि, आत्माराम अग्रवाल,जनक सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश बरसैया, सुरेंद्र कुमार मिश्रा,गुलाब चंद्र जैन, अलख प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र पंथी ,राकेश खरे ,अमन गोस्वामी ,राकेश व्यास ,अशोक पटेल ,पंकज शाक्य, रामसेवक गौतम ,राजेश चंद्र ,दुर्गा प्रसाद,मुकेश खेर,केशव पालीवाल,बबली पालीवाल,लक्ष्मीनारायण घोष ,श्रीकांत पिपरसानिया सहित नगर के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

शिक्षा,जनकल्याण का लिया संकल्प-देवेश पालीवाल

क्षेत्र के गांधी समाजसेवी दबे कुचले लोगों की हमेशा आवाज उठाने वाले और गुरसरांय,गरौठा क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले पंडित कृष्ण चंद्र पालीवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर खैर इंटर कॉलेज के अध्यक्ष पंडित देवेश पालीवाल और कॉलेज के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी ने उनकी पुण्यतिथि पर संकल्प लिया की कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष पंडित कृष्ण चंद्र पालीवाल द्वारा सभी को बेहतरीन शिक्षा देने के साथ गरीब प्रतिभावान छात्रों, छात्राओं को नि:शुल्क और शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक संसाधनों को जुटा कर उनके उज्जवल भविष्य का रास्ता बनाया जाएगा वहीं दूसरी ओर कोई भी गरीब व्यक्ति की हर परेशानी दूर करने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा इसके लिए सभी को मिलजुलकर काम करना होगा और तब ही क्षेत्र के गांधी पंडित कृष्ण चंद्र पालीवाल की आज की पुण्यतिथि कारागार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial