रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आई दूसरी किस्त का भुगतान बैंक द्वारा लाभार्थी को न किए जाने और कमीशन मांगने से केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को ब्रेक लगाया जा रहा है जिससेे जहां आम जनता परेशान हो रही है तो दूसरी ओर सरकारी योजनाओं को बैंक की दोषपूर्ण कार्यशैली अपने में परेशानी का कारण बनी हुई हैं। इस संबंध में बामौर विकासखण्ड के ग्राम सुट्टा निवासी जयेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की उसका प्रधानमंत्री आवास अधूरा बना पढ़ा हुआ है जबकि उसकी दूसरी किस्त पंजाब नैशनल बैंक बामौर जिला झांसी मैं आ चुकी है और उसका मनरेगा का भी पैसा उक्त बैंक में आ गया है लेकिन शाखा प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक बामौर उससे सुविधा शुल्क के रूप में कमीशन मांग रहे हैं प्रार्थी देने में असमर्थ है जिसके चलते उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे केंद्र और प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है पीड़ित ने इस संबंध में जल्द कार्रवाई कर आवास बनवाए जाने की मांग करते हुए शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।