Posted inझांसी

बरमपुरा में फायरिंग से कई गंभीर घायल झांसी रेफर क्षेत्र में दहशत का महौल

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 15 नवंबर बुधवार को गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम बरमपुरा में रात्रि 9:00 बजे लगभग जमीनी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने बाहरी लोगों को बुलाकर दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग की जिससे गुरसरांय थाने का ग्राम बरमपुरा मैं अफरा तफरी और भय का माहौल वन गया इस फायरिंग की घटना में दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हुए हैं जबकि संतोष पुत्र केंचू निवासी बरमपुरा उम्र 50 वर्ष की गोली लगने से हालात अत्यंत गंभीर है और जीवन मरण की स्थिति में झांसी मेडिकल कॉलेज इलाज चल रहा है इसके ही पक्ष के राजेंद्र पुत्र केंचू,मोहित पुत्र संतोष,जसोदा पत्नी पंचम, पार्वती पत्नी राजेंद्र,अमित पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम बरमपुरा थाना गुरसरांय जिला झांसी फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय से 15 नवंबर बुधवार की रात्रि 12:00 बजे लगभग हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वही बताया गया है कि गांव के दूसरे पक्ष ने इस घटना को लेकर बाहर से चार लोगों को बुलाया था जिन्होंने इस घटना को कर पूरे गांव और क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाया है यह लोग भागवत नारायण पुत्र श्रीधर उम्र 45 वर्ष, जयन्ती पत्नी रामसेवक,अनंतराम पुत्र रामसेवक उम्र 35 वर्ष निवासीगण ग्राम धमनौड़ थाना ककरवई जिला झांसी और अमित पुत्र रामनरेश उम्र 16 वर्ष जरबई थाना उनाव जिला दतिया मध्य प्रदेश से आए थे जिनकी फायरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है और इस पक्ष से भी दो लोग क्रमशः भागवत नारायण पुत्र श्रीधर,जयन्ती पत्नी रामसेवक को भी घायल होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी 15 नवंबर 12:00 बजे रात्रि लगभग रेफर किया गया है समाचार लिखे जाने समय तक थाना गुरसरांय में कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया था जिससे कोई रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है इस घटना से गांव और गुरसरांय क्षेत्र अंतर्गत भय व दहशत का माहौल बना हुआ है बताया गया है कि 16 नवंबर को भी सभी घायलों का झांसी इलाज चल रहा है जिसके चलते इस संबंध में 16 नवंबर को समाचार लिखे जाने समय तक कोई रिपोर्ट किसी पक्ष से नहीं लिखी गई है बताया गया है कि एक पक्ष बरमपुरा गांव का है तो दूसरा पक्ष बरमपुरा से लगे हुए खिदरपुरा गांव का है और घटना बरमपुरा मौजा क्षेत्र में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial