1 min read
टहरौली- नव आगन्तुक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने संभाला कार्यभार।
टहरौली थाना भीमसेन पोनियां का स्थानांतरण जालौन जिला के रामपुरा थाना मैं हो जाने के बाद आज टहरौली थाना मैं जालौन से आये नव आगन्तुक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार कुरील ने आज कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत मैं बताया कि थाना क्षेत्र मैं अपराधों पर नियंत्रण रख कर शांति व्यबस्था बनाये रखेंगे। किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो मुझे तत्काल फोन पर बताये या हम जहाँ भी मिले समस्या को बताए हम उसकी समस्या का वहीं निराकरण करेंगें। अवैध रूप से बिक रही शराब और जुए के अड्डों को पूर्ण रुप से बन्द करा देंगे। जनसेवा ही हमारा कर्तव्य है जिसको हम करके रहेंगें।