विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन
8299303395
झाँसी– वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक झाँसी शशिकांत त्रिपाठी के मार्गदर्शन में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर दिनांक 14.11.23 को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की सघन जांच की गई, विशेष तौर पर दिव्यांग व महिला कोचों की सघन जांच की गई, जिसमें बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले कुल 399 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप ₹ 203600/-रु रेल राजस्व वसूल किया गया
चेक में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, मुख्य टिकट निरीक्षक स्टेशन किरण प्रताप आरमो, शिव प्यारेलाल ,अब्दुल अज़ीज़, आलोक श्रीवास्तव ,हरजीत सिंह, राजेंद्र यादव ,नीरज वर्मा ,आदित्य तिवारी आदि शामिल रहे।
जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए RPF एवं चैकिंग स्क्वाड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है । मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है । उत्तर मध्य रेल, झाँसी मंडल अपने यात्रियों को सुगम तथा सुखद यात्रा अनुभव कराने के लिए सदैव तत्पर है ।
अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे, स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें |