Posted inझांसी

ओएसओपी स्टॉल कर रहे वोकल फॉर लोकल के मंत्र को वास्तविकता के धरातल पर उतारने का काम

विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन
8299303395

झांसी- भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गयी योजना ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ (ओएसओपी) में उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक आउटलेट में उत्पादों का प्रदर्शन विक्रय किया जा रहा है। इसमे उत्तर मध्य रेलवे में अबतक 50 स्टॉल स्थापित किए जा चुके हैं और इस वर्ष के अंत तक इसे बढ़ा कर 84 कर दिया गया है। जिसमें झाँसी मंडल में 21 स्टाल संचालित हैं तथा अन्य 13 OSOP ट्राली हेतु शीघ्र ही आबंटन किये जायेंगे, ट्राली आबंटन बानमोर, खरगापुर, सरकनपुर, बबीना, अतर्रा, ओरछा, कालपी, बरुआसागर, तालबेहट, शनिचरा, चिरगांव, इशानगर तथा हरपालपुर स्टेशन पर उपलब्ध होंगे | उक्त सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु सम्बंधित स्टेशन से सूचना प्राप्त की जा सकती है |
ज्ञात हो कि पूरे देश में अब तक कुल 1037 स्टेशनों पर 1134 एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल चल रहे हैं।
इस योजना का उद्देश्यर वोकल फॉर लोकल के मंत्र वास्तविकता के धरातल पर उतारने के लिए रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों/हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को कौशल विकास के माध्यम से बेहतर आजीविका के अवसर प्रदान करना है। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट 25 मार्च 2022 को 19 स्टेशनों पर 15 दिनों के लिए लॉन्च किया गया था।
इस योजना के तहत, भारतीय रेलवे स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने, बेचने और उच्च दृश्यता देने के लिए एनआईडी/अहमदाबाद द्वारा विकसित डिजाइन के अनुसार स्टेशनों पर विशिष्ट रूप, अनुभव और लोगो के साथ विशिष्ट रूप से डिजाइन किए गए बिक्री आउटलेट प्रदान कर रहा है। आवंटन उन सभी आवेदकों को निविदा प्रक्रिया द्वारा किया जाता है, जो स्टेशनों पर लॉटरी के माध्यम से रोटेशन के आधार पर योजना के उद्देश्यों को पूरा करते हैं।
इसमें स्थानीय कारीगरों, बुनकरों, शिल्पकारों, जनजातियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, हस्तशिल्प, कपड़ा और हथकरघा, खिलौने, चमड़े के उत्पाद, पारंपरिक उपकरण / उपकरण, वस्त्र, रत्न और आभूषण आदि शामिल हो सकते हैं। झाँसी मंडल में उक्त योजना का विस्तार कार्य वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी द्वारा प्राथमिकता के तौर पर देखा जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial