रतन गढ़ जाने वाले भक्तो को प्रसाद वितरण कर, मां के सेवकों  ने किया अपना जीवन धन्य
1 min read

रतन गढ़ जाने वाले भक्तो को प्रसाद वितरण कर, मां के सेवकों ने किया अपना जीवन धन्य

रिपोर्टर संजीव व्यास समथर।

झांसी \समथर।वहीं कुछ भक्तों ने भैया दोज पर लगने वाला मां रतन गढ़ वाली मेला के अन्तर्गत,हर बर्ष की भांति समथर मार्ग से गुजरने वाले मां रतन गढ़ वाली माता के दरवार पर नंगे पग यात्रा करने वाले एवं वाहनों द्वारा जबारे ले जाते हुए भक्तों की सेवा योगदान के अन्तर्गत समथर नगर के पीपरी बस स्टैंड, मां बीजासेन आदि प्रसादी वितरण हेतु आस्था रखने वाले भक्तों द्वारा भंडारे एवं चाय नाश्ता आदि का जगह आयोजन किया गया। आस्था रखने वाले सेबकों का कहना न कि हर बर्ष भैया दोज के दिन मां रतन गढ़ वाली का मेला लगता है और हजारों की संख्या में भक्त नंगे पग एवं वाहनों से जबारे लेकर यहां रतन गढ़ के लिए जाते हैं। उन्हीं की थोड़ी सेवा कर अपने जीवन को धन्य करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *