घर में घुसकर जातिसूचक गालियां देते हुए महिला के साथ मारपीट
झांसी। मोंठ कस्बा में कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ घर में घुसकर जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी। उक्त महिला अपने खेत पर हार्वेस्टर लेकर जा रही थी। जिसे दबंगों ने रोक दिया, इसी बात को लेकर उक्त प्रकरण शुरू हुआ था।
मोंठ कस्बा के मोहल्ला बड़ापुरा निवासी रामदेवी पत्नी चंद्रशेखर अहिरवार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया- “विगत 13 नवंबर को ग्राम बरथरी मौज में अपनी धान की फसल काटने के लिए उसके बेटे अपने खेत में हार्वेस्टर मशीन ले जा रहे थे। इसी दौरान वहां के कुछ दबंगों ने हार्वेस्टर के आगे मोटरसाइकिल लगा दी। हार्वेस्टर को खेत तक जाने से रोक दिया।” बताया कि “आज 14 नवंबर को उक्त दबंग उसके घर पर आए और घर के भीतर दाखिल हो गए। भीतर घुसकर जातिसूचक गालियां देने लगे और महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी। प्रार्थिया घर पर अकेली थी। परिजन धान की फसल बेचने गए थे।” उसने बताया- “उक्त लोग सरकार आने पर उन्हें जान-माल की धमकी दे रहे थे।” पीड़िता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।
Very interesting details you have remarked, regards for putting up.Raise blog range