वरिष्ठ शिक्षिका सावित्री देवी के निधन पर जगह-जगह हुई शोक सभाएं
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।खेर इन्टर कॉलेज में प्रबंध समिति की एक शोकसभा पंडित देवेश पालीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमे विद्यालय के वरिष्ठ क्रीड़ा अध्यक्ष जगमोहन समेले की सासो मां वरिष्ठ शिक्षिका सावित्री देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
शोक सभा मे प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी,मनोहर राव नेवालकर,ब्रज किशोर व्यास,सनत जैन,सतीश चौरसिया,ओ०पी० शर्मा, सरजू शरण पाठक,सुशील स्वामी,बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। वहीं पत्रकारों की एक बैठक सार्थक नायक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कौशल किशोर,दीपक जैन नुनार,बलराम पटेल,शौकीन खान, सुनील कुमार उर्फ डीकु जैन,गोविंद सिसोदिया,आशुतोष गोस्वामी,सोम मिश्रा,राजकुमार सेन,सुरेश सोनी सरसैड़ा,धर्मेंद्र सोनी बल्ले,विकास अग्रवाल, अश्विनी पस्तोर हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
I was studying some of your posts on this site and I conceive this site is real instructive!
Continue putting up.Raise blog range