1 min read
दीपावली पर बाजारों में लौटी रौनक जमकर हुई खरीददारी
रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा (झाँसी) ग्राहकों के अभाव में काफ़ी दिनों से बाजार सुनसान नजर आ रहे थे लेकिन दीपावली पर्व पर बाजारों में रौनक़ लौट आयी है दीपावली के पहले एक सप्ताह से जहां लोगों ने पेंट डिस्टेंमपर की खरीददारी की वहीं धनतेरस पर वर्तन व अन्य सामान की खूब बिक्री हुई लोगों का मानना है की धनतेरस पर खरीददारी से पूरे साल भर घर में धन का आगमन बना रहता है वहीं लोगों ने घरों की सजावट के लिए झालर, रंगीन रौशनी बाली इलेक्ट्रिक झालर, पोस्टर, लक्ष्मी गणेश की फोटो समेत अन्य देवताओं की फोटो खरीदी वहीं बच्चे भी आतिशबाजी खरीदते देखे गये वहीं मिष्ठान विक्रेताओं ने भी बिक्री के लिए तरह तरह की मिठाई बना कर तैयार कर अपनी दुकाने सजा ली हैं