टहरौली – दीपावली पर्व पर टहरौली बाजार मैं जमकर खरीददारों की भीड़ देखने को दिखी। दीपावली पर्व पर माता लक्ष्मी- गणेश जी का पर्व है इसलिए माता लक्ष्मी और गणेश जी की मिट्टी से बनी मूर्तियां बढ़ी ही सुंदर और आकर्षित कर रहीं हैं। और जमकर बिक्री हो रही है।मूर्तियाँ और मिट्टी के दीपक बनाने बालों से बात की तो उन्होंने बताया हम लोग महीनों पहले से बनाने लगते हैं। टहरौली तहसील ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहाँ लोगों के पास आमदनी न होने की बजह से इस बर्ष बहुत कम बिक्री हुई।
बाजार मैं मिठाइयों की दुकानों पर जमकर विक्री हुई वही प्रशासन की व्यबस्था से राजीव गाँधी स्कूल के फील्ड मैं आतिशबाजी की दुकानें लगबायीं गयी। जहाँ पर अग्निशमन गाड़ी और पानी की उचित व्यवस्था की गयी।
टहरौली मैं दीपावली पर्व पर बाजार मैं जमकर देखने को मिली भीड़।
