Posted inमहोबा

उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर किया गया वितरण

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा आज उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर वितरण लोक भवन लखनऊ में किया गया। प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 1.75 करोेड़ पात्र परिवारों को 2312 करोड़ के व्ययभार से निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का जनपद महोबा के कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण मा0 विधान परिषद सदस्य श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जे. पी. अनुरागी, जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इसी क्रम में जनपद महोबा में भी मा0 विधान परिषद सदस्य एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 100 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मा0 विधान परिषद सदस्य ने बडी संख्या में उपस्थित उज्जवला योजना की महिला लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए तथा उनकी सुविधाओं को बढाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की हैं, जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। इसी क्रम में उज्जवला योजना संचालित का महिलाओं को खाना पकाने में घूल एवं घुयें एवं उनकी कठिनाइयों से बचाव हेतु उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस सिलेण्डर दिये गये हैं तथा दीपावली के शुभ अवसर पर पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति, बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओं, मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं को संचालित करने के साथ तीन तलाक की व्यवस्था को भी समाप्त करने का कार्य किया है। प्र्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति के अन्तर्गत सुरक्षित एवं सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री जुबेर बेग, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राजीव तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण सहित महिला लाभार्थी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial