कर्म योगी पंडित राम सहाय शर्मा की जयंती पर हुएं धार्मिक, संस्कृतिक कार्यक्रमों में उमड़ा जनसैलाब
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जगाने वाले कर्मयोगी खेर इण्टर कॉलेज के संस्थापक एवं गरौठा क्षेत्र के प्रथम विधायक पं राम सहाय शर्मा की जयंती विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इस बार क्षेत्र व जिले, बुंदेलखंड के विभिन्न संस्कृतिक और संगीत, धार्मिक कार्यक्रमों के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न चरणों में अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर जयंती के मौके पर भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब को पंडित राम सहाय शर्मा जी की जीवन शैली और हर मानव को अपने-अपने व्यवहार में आत्मसात करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जिससे जन-जन का जीवन सफल हो सके के बीच आज प्रातःकाल में पंडित जी की मूर्ति का अभिषेक एवं हवन पूजन आचार्य रामप्रकाश पचौरी द्वारा कराया गया।जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष पं देवेश पालीवाल,प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर, सदस्य सतीश चौरसिया,ओ पी शर्मा,सुशील स्वामी ने यज्ञ आहुति दीं।
इसके बाद संगीतमय सुंदरकांड के पाठ में राम प्रकाश निरंजन,नारायणदास कुचवार,कमलापत उपाध्याय,गंगा प्रसाद श्रृंगीऋषि, राम बाबू शर्मा, कैलाश प्रकाश गुप्ता, सुनील व्यास,अलख प्रकाश शर्मा ने सस्वर पाठ किया।
कार्यक्रम की अंतिम बेला में आयोजित भजन संध्या में श्रोता भाव विभोर होते रहे।
संगीत का कार्यक्रम विद्यालय के संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक के निर्देशन में समीक्षा,अंजुम,प्राची,वंदना आदि छात्राओ ने समूह गीत, स्वर्ग से सुंदर देश हमारा, प्रस्तुत किया।
भजन गायिका
शिवानी ,गायत्री, गायक प्रमोद गोस्वामी,रानू तिवारी,रामप्रकाश निरंजन, अंकित पटेल,ने भजनों के माध्यम से भाव विभोर किया।नाल पर देवेन्द्र घोष एवं तबले पर अंकुल पटेल ने संगत की।
भुल्लू माली द्वारा कार्तिक गीत आ जाऊँगी बड़े भोर दहिरा लेकें पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में चकाडोरी धाम के महंत पं राकेश दास जी महाराज एवं संगीतगुरु पं परशुराम पाठक का विद्यालय के प्रधानाचार्य धनप्रकाश द्वारा सम्मान किया गया।साथ ही छात्राओं को ड्रेस वितरण एवं कलाकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पी सी सी सदस्य रमेश मौर्य, मेजर अखिलेश पिपरैया,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,मुन्नालाल दोन्दे रिया,प्रकाश चंद्र जैन ,प्रवक्ता संतोष वर्मा मऊरानीपुर उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन पं देवेश पालीवाल ने की।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन समेले ने किया।अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल,गुलाब चंद्र जैन ठेकेदार, ठाकुरदास तिवारी,पूर्व प्रधानाचार्य पी एन दुवे,सुरेन्द्र कुमार मिश्रा,मानिक लाल सेन,रामभरोसे पेंटर,आत्माराम फौजी,भगवत नगरिया,हरनारायण बिलैया,राकेश खरे,राम प्रकाश अरजरिया,राजेश चंद्र,बशीर खान,भगवान दास चौबे,रविन्द्र स्वामी,संतोष शाक्य,भूपेंद्र पंथी,दुर्गा प्रसाद,डॉ विवेक मुदगल, पंकज शाक्य,सुभाष कुमार वर्मा,जितेंद्र कुम्हरिया, पुष्पेंद्र वर्मा,गोपाल अग्निहोत्री, राकेश तिवारी,जयमंगल यादव,बलबीर परिहार,प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश द्विवेदी,अशोक पटेल,इन्द्र भूषण द्विवेदी, शिवम गिरी,राजवेंद्र सिंह बुंदेला,जयप्रकाश बरसैया,विनोद कुमार,बाबूराम,दिनेश वर्मा,अखिलेश तिवारी,लाखन सिंह यादव,अमन गोस्वामी, आलोक द्विवेदी, द्वारिका भगत ,जितेंद्र व्यास,रसिक शिरोमणि शर्मा,दीन दयाल ,मंजू वर्मा,मुकेश खैर,राजबहादुर सिंह,मंजू वर्मा द्वितीय, अशोक आर्या,संजय दोन्देरिया,अमित भदौरिया, राम सेवक गौतम,ज्ञान सिंह वर्मा,दीनदयाल,कुलदीप कोदबलकर,प्रवीण सिरोही,कोशलेश मिश्रा,कुलदीप वर्मा,कमला कान्त अग्निहोत्री,राजेन्द्र प्रसाद, फूल सिंह परिहार,अखिलेश तिवारी, सुकदेव व्यास,अरुण चतुर्वेदी,शिशुपाल सिंह सरस, कन्हैया लाल,रवि सेन,देवेंद्र पटेल,समता,कमलू ,मुन्ना नामदेव,गिरिजा आदि उपस्थित रहीं।
Wow, awesome blog structure! How lengthy have you ever been running a blog for?
you made running a blog glance easy. The full glance
of your site is fantastic, as smartly as the content material!
You can see similar here e-commerce
Real superb info can be found on weblog.Blog monetyze