रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक झांसी जिले के गरौठा क्षेत्र में शिक्षा की ज्योत जलाने वाले पंडित राम सहाय शर्मा की जयंती 10 नवंबर को खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय में भव्यता के साथ मनाई जाएगी इस मौके पर प्रातः 8:30 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा वही शाम को देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन संध्या के बाद एक विचार गोष्ठी होगी उक्त संबंध में अधिकृत जानकारी पंडित धन प्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय ने दी है।