Posted inझांसी

आगामी त्यौहार दीपावली को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च लोगों को किया जागरूक

रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी

कटेरा (झांसी) आगामी त्यौहार दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए थाना कटेरा पुलिस द्वारा गुरुवार को कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मैन बाजार सहित कस्बा के अलग-अलग स्थान और चौराहों से होते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचा। थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने आम जनता को इस दौरान जागरूक भी किया कहा की त्यौहार पर भीड़ रहती है इसलिए ग्रामीण भीड़ भाड़ बाले स्थान पर विशेष सावधानी बरतें उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए बाजार में पहुंचते हैं, ऐसे में कई आपराधिक तत्व भी उन पर नजर रखते हैं।
इन सभी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा हो, इस उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। वहीं लोगों से कहा की खरीददारी करते समय अपने वाहन को लॉक करके रखें जिससे आपका वाहन सुरक्षित रहे यातायात माह व मध्य प्रदेश चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश बार्डर स्थित साजेरा तिराहा पर वाहन चेकिंग की गई, बिना नम्बर प्लेट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया इस मौके पर उपनिरीक्षक अजीत कुमार, उपनिरीक्षक सहदेव सिंह , कांस्टेबल हिमांशु सचान, उदय वीर, महिला कांस्टेबल उर्मिला प्रजापति, स्वाती सिंह, चालक विजय प्रताप सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial