गुरसरांय पुलिस ने सप्लाई होने के पहले पकड़ी कच्ची शराब
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 9 नवंबर गुरुवार को जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं महा अभियान के तहत गुरसरांय पुलिस ने डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया व थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में लगातार अबैध शराब बेची जाने की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज गुरसरांय में सिल्लो देवी कबूतरा पत्नी स्वर्गीय रामजीलाल निवासी राजापुर थाना टौड़ीफतेहपुर को 100 लीटर कच्ची देशी नाजायज शराब बेचने के पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 270/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है बताते चलें पिछले तीन दिन पहले भी गुरसरांय पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने फरीदा डेरा कबूतरा पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जहां बरामद की थी वही लहन 1600 सौ किलों नष्ट किया था जिससे पूरे क्षेत्र में अबैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। गुरसरांय थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से सब इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह,अजय यादव, महिला कांस्टेबल पूजा राठौर, कुंती सिंह प्रमुख रूप से सम्मिलित रही जबकि गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।