रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा व श्री रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कबरई श्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम के उ0नि0 चन्द्रशेखर द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ताश के पत्ते से हारजीत की बाजी लगा कर रुपये से जुआ खेल रहे 06 नफर अभियुक्तगण 1. धीरेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रभान अहिरवार उम्र 21 वर्ष 2. चुनुवाद श्रीवास पुत्र छोटा 3. रामविशाल प्रजापति पुत्र मंगल प्रजापति उम्र 32 वर्ष 4. शानू खान पुत्र मुन्ना खान उम्र 24 वर्ष 5. संतराम साहू पुत्र तैया साहू उम्र 28 वर्ष व 6. शिवशंकर सोनी पुत्र राममूरत सोनी उम्र 22 वर्ष को त्रिलोक डम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनकी जामा तलाशी से 540/- रुपये, मालफड़ 6260/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 301/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किय गया।