पुलिस अधीक्षक, महोबा द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के कल्याणार्थ नवीन आर0 ओ0 प्लांट का किया गया उद्घाटन
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा द्वारा पुलिस लाइन महोबा में पुलिस परिवार के कल्याणार्थ नवीन आर.ओ. प्लांट का उद्घाटन फीता काटकर किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा आर.ओ. प्लांट के स्टार्टर बटन को दबाकर इसकी शुरुआत की गई है, पुलिस अधीक्षक महोबा की इस सराहनीय पहल से पुलिस लाइऩ महोबा में निवासित विभिन्न पुलिस परिवार के सदस्यों को शीतल एवं स्वच्छ पेयजल के लिये पुलिस लाइन से दूर अवस्थित स्थानीय बाजार के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे साथ ही उनके अधिक रुपये भी नहीं खर्च करने पडेंगे उन सभी के रुपयों की बचत भी होगी।
इस प्लांट के उद्घाटन से अब न सिर्फ पुलिस लाइन में निवासित पुलिस परिवार को ही सहायता मिलेगी बल्कि पुलिस लाइन में आने वाले आगन्तुकों को भी स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। सभी को इस सम्बन्ध में हो रही विभिन्न दिक्कतों से निजात मिल सकेगी।
इस दौरान श्री सत्यम-अपर पुलिस अधीक्षक, श्री शिवकुमार-प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपदीय पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।