श्री अन्न फसलों के उत्पादन से किसान भाई आय प्राप्त कर सकेंगे- जिलाधिकारी
1 min read

श्री अन्न फसलों के उत्पादन से किसान भाई आय प्राप्त कर सकेंगे- जिलाधिकारी

चित्रकूट -मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार से जनपद स्तरीय रोड-शो का आयोजन किया गया जिमसें जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी,सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, अध्यक्ष बांदा डिस्ट्रिक कॉपरेटिव बैंक पंकज अग्रवाल के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन एवं मोटरसाइकिल दल को रवाना किया गया प्रचार वाहन एवं प्रचार दल कलेक्ट्रेट सभागार सोनेपुर चित्रकूट से एल0आई0सी0 चौराहा- ट्रैफिक चौरहा-पटेल चौक खोह मानिकपुर- प्रयागराज रोड़ तिराहा रूट के द्वारा मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार रोड-शो के माध्यम से किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि मिलेट्स (श्री अन्न फसलों को बढावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, मिलेट्स के उत्पादन से किसान एवं एफपीओ विभिन्न उत्पाद तैयार कर आय प्राप्त करेंगे एवं श्री अन्न के उपयोग से कुपोषण एवं अनेक गम्भीर बीमारियों से निजात पायेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि श्री अन्न बहुत ही उपयोगी है इसके उत्पाद का उपयोग कर बड़ी-बड़ी बीमारियों से बचेंगें तथा बीमारी न होने पर आय की भी बचत होगी और उनका विकास होगा। किसान भाई श्री अन्न फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन करें। उप कृषि निदेशक राजकुमार द्वारा बताया गया है कि जागरूकता कार्यक्रम रोड-शो के माध्यम से मिलेट्स फसलों के बढ़ावा एवं मिलेट्स के लाभ के बारे में किसानों एवं जन सामान्य को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र में किसान भाइयों को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक मिलेट्स का उत्पादन करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

 

मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम रोड शो के दौरान तुलसीराम भूमि संरक्षण अधिकारी, सत्येन्द्र सिंह उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कर्वी, ख्याली लाल सहायक लेखाधिकारी एवं क्षेत्रीय कर्मचारी के साथ अधिक संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *