विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
8299303395
झाँसी।ग्राम लकारा मैं शिक्षा के प्रति सकारात्मक पहल के तहत शिक्षक संकुल अमित वर्मा एवं जितेन्द्र सिंह के माध्यम से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 70% से अधिक अंकों को प्राप्त करने वाले एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले ,होनहार बच्चों को भारतीय बहुजन संघ ने राजकीय संग्रहालय झांसी में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया कार्यक्रम के आयोजक ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया ग्राम लकारा के अनिल, नितिन ,आकाश एवं मुस्कान ,मीनाक्षी रैकवार, रितु तिवारी छात्र/ छात्राऔ ने प्रतिभाग किया ,कार्यक्रम के आयोजन श्री महेश चंद्रा जी ,अशोक राहुल( पूर्व एनपीआरसी अंबाबाय )कमल किशोर जी, अजय गौतम जी ,करतार सिंहजी, रामगोपाल जी, बलराम बौद्ध जी, संतराम जी ,विद्या राहुलजी ,आशा बौद्धजी , मालती चौधरीजी ,कविता चौधरीजी, सुमन राज जी,एवं समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे!