दीपावली त्यौहार को लेकर आतिशबाजी दुकानों आदि सुरक्षा व्यवस्था लेकर प्रशासन आया एक्शन में
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। आगामी दीपावली आदि त्योहारों को लेकर परगना व पुलिस प्रशासन ने गुरसरांय में आतिशबाजी फटाका आदि दुकानों के कारोबारियों के स्टॉक से लेकर भंडारण स्थल और जहां पर त्योहारों पर आतिशबाजी की दुकान लगाई जानी है वहां पर आज 6 नवंबर सोमवार को दिन में बारीकी से निरीक्षण किया और जहां पर बारूद आदि आतिशबाजी की दुकान लगना है वहां पर किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो को लेकर पूरी तरह सावधानी के साथ-साथ सुरक्षा उपायों की पूरी जानकारी दुकानदारों से लेकर मौके का निरीक्षण कर ए टू जेड सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी से लेकर दुकानदारों को भी इस संबंध में नियमों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर गरौठा श्वेता साहू,डिप्टी एसपी गरौठा,अरुण कुमार चौरसिया, थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ व परगना प्रशासन के अधिकारी मोजूद रहे।
Wow, marvelous blog format! How lengthy have you
been blogging for? you make running a blog glance easy.
The whole glance of your web site is wonderful, as well as the content material!
You can see similar here ecommerce