वृद्ध महिला के बाडे़ में ताला व बाउंड्रीवॉल तोड़ किया कब्जा,पीड़ित ने जल्द कार्रवाई की लगाई गुहार
1 min read

वृद्ध महिला के बाडे़ में ताला व बाउंड्रीवॉल तोड़ किया कब्जा,पीड़ित ने जल्द कार्रवाई की लगाई गुहार

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। बुजुर्ग महिला के बेड़ा मैं लगे ताले को तोड़कर और चारों ओर तारों की फेंसिंग को जेसीबी मशीन द्वारा खोदकर जबरिया मारपीट की धमकी देकर प्लांट पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम सिंगार की रहने वाली हेमलता के नाम एक प्लांट ग्राम सिंगार में था यह प्लांट मार्च 2005 में ग्राम सिंगार के ही रामसेवक,कन्हैया लाल व ग्यासी कुशवाहा पुत्रगण दुर्जन कुशवाहा से रजिस्ट्री कराई थी और बुजुर्ग महिला हेमलता के पास रूपयों का अभाव था जिसके चलते उसने प्लांट के चारों ओर तारफ्रेशिंग कर गेट बनाकर ताला लगा दिया था और अपने कृषि यंत्र उसमें रखती थी 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को दिन के 12:00 बजे लगभग ग्राम सिंगार के ही कुलदीप पुत्र रमेश चंद्र पटेल व विपिन पुत्र महेंद्र विश्वकर्मा ने जेसीबी द्वारा गेट पर लगे ताले को तोड़कर चारों तरफ तारों की फेंसिंग जेसीबी मशीन के द्वारा पूरी तरह नष्ट करवा दी उक्त वृद्ध महिला जब उक्त लोगों के पास रोकने गई तो उसे जेसीबी से कुचलने की धमकी देकर और जान से मारने धमकी देकर भगा दिया वृद्ध महिला हेमलता ने अपने बुजुर्ग पति मुन्ना लाल को यह सब घटना बताई तब उनके पति मुन्ना लाल ने थाना गुरसरांय आकर पूरी घटना के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई लेकिन समाचार लिखे जाने समय तक उक्त संबंध में मुकदमा पंजीयन ना होने से पीड़ित मुन्नालाल ने इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झांसी को फोन पर बताया व इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र भी भेजा वही पीड़ित मुन्नालाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत संख्या 40016623026925 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराकर इस संबंध में शीघ्र न्याय की गुहार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *