रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन के अनुसार विधानसभा पोलिंग बूथ पर जहां मतदाता मत डालता है 5 नवंबर रविवार को झांसी जिले की गरौठा तहसील अंतर्गत गुरसरांय के बूथ नंबर 297 व 298 सहित सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की गई जिसे देखकर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकते हैं की उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं आदि है तो उसमें कोई गलती तो नहीं है आदि कोई गलती है तो वह अपना सुधारने हेतु फॉर्म भर सकते हैं इसके अलावा नए वोटर कार्ड के लिए भी फॉर्म भरा जाएगा यह कार्यक्रम शनिवार व रविवार को चलेगा जो 26 दिसंबर 2023 रविवार तक किया जाएगा इसी क्रम में आज गरौठा तहसीलदार घनश्याम और उनके साथ नायव तहसीलदार गरौठा मानवेन्द्र सिंह ने गुरसरांय के सभी बूथों पर निरीक्षण किया।इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरसरांय के बूथों पर बीएलओ पुष्पा देवी शिक्षामित्र सीमा रानी आंगनवाड़ी के अलावा प्राथमिक विद्यालय गुरसरांय के प्रधानध्यापक नाजीम खान मौके पर सक्रियता से कार्य करते पाए गए मौके पर निरीक्षण करते हुए तहसीलदार गरौठा घनश्याम ने कहा की उक्त काम पूरी तत्परता तथा समय से करने की साथ-साथ अधिक से अधिक आम लोगों को जागरुक कर पूरी पारदर्शिता से किया जाए और कोई भी व्यक्ति जो पात्रता की श्रेणी में आता है इसका शत-प्रतिशत फॉर्म भरकर मतदाता पत्र बनाकर भारत सरकार निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार पूरा काम किया जाए निरीक्षण दौरान तहसीलदार गरौठा घनश्याम पूरी तरह काम से संतुष्ट नजर आए।