गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया उ०प्र० शासन से उपभोक्ता फॉर्म विद्युत सदस्य बने
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। उत्तर प्रदेश शासन के अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा गुरसरांय निवासी और नगर पालिका परिषद के लगातार पार्षद गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया पत्रकार को सीजीआरएफ उपखण्ड स्तर पर विद्युत उपभोक्ता फॉर्म का प्रोज्यूमर नामित सदस्य बनाए जाने पर कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया है इस संबंध में एक बैठक कौशल किशोर पत्रकार की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रभक्त संगठन के प्रमुख धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले,भाजपा समर्थन मंच के बुंदेलखंड प्रभारी शौकीन खान, सुरेश सोनी सरसैड़ा,सार्थक नायक,मोहन सिंह यादव फौजी, अखिलेश कुशवाहा उर्फ अक्कू, लखन वर्मा,आफताब खान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कहां गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया के चुने जाने से आम उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का अब प्रमुखता से निस्तारण होगा साथ ही बेहतरीन विद्युत व्यवस्था गुरसरांय क्षेत्र में उपलब्ध होगी।