Posted inमहोबा

यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का किया गया आयोजन

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा स्थानीय लोगों में यातायात नियमों के प्रति जनजागरुकता को बढावा दिये जाने के उद्देश्य से श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवंबर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से जिले में अलग-अलग रूप में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद महोबा मुख्यालय अवस्थित साई इण्टर कालेज, महोबा में जाकर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के बीच सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराया गया एवं सभी उपस्थित स्टाफ और विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील कर शपथ भी दिलाई गयी।
जागरुक करते हुए बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखें, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें ,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें, बताया कि हमारा देश सबसे अधिक आबादी वाला देश है जहां पूरे दिन सभी सड़कें व्यस्त रहती हैं और ऐसे में समझदारी है कि ज्यादा तेज गति में वाहन न चलायें अपनी दिशा में वाहन चलायें ओवरटेक बहुत सोच-समझकर करें ऐसे में लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकों ने यातायात शपथ ग्रहण की साथ ही सदैव हेलमेट पहनने सीट बेल्ट लगाने की भी शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial