कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है कच्ची शराब बिक्री, अवैध खनन ओवरलोड वाहनों से होती दुर्घटनाएं
1 min read

कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है कच्ची शराब बिक्री, अवैध खनन ओवरलोड वाहनों से होती दुर्घटनाएं

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। कानून व्यवस्था की गुरसरांय में पूरी तरह पोल खुलती दिख रही है और इसके लिए गुरसरांय पुलिस की व्यवस्था पर सवाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं गुरसरांय कस्बे में प्रमुख मार्गों के किनारे गुरसरांय एरच मार्ग,गुरसरांय मण्डी से मडो़री मार्ग,गुरसरांय मऊरानीपुर मार्ग के मरघट के पास से लेकर सभी गांव में लहंगा ब्रांड कच्ची शराब से जुड़े लोग धड़ल्ले से अबैध शराब बेचकर कोई बड़े हादसे का निमंत्रण दे रहे हैं और ऐसा नहीं की गुरसरांय पुलिस को इसकी जानकारी ना हो लेकिन गुरसरांय पुलिस के पास अपने ऊपर उंगली ना उठे इसके लिए प्रतिमाह कुछ कबूतरा जाति के लोगों के अवैध शराब के चालान दिखाकर अपना कागजी कोलम बचाव के लिए पूरा करके प्रतिमाह ऐसे अबैध शराब कारोबारियों से प्रतिमाह भारी सुविधा शुल्क लेना चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके चलते कच्ची शराब से कभी भी बहुत बड़ी जनहानि की आशंकाएं बढ़ गई है लेकिन गुरसरांय थाना क्षेत्र अंतर्गत बंकापहाड़ी,सेमरी, बरमपुरा,छिरौरा सहित कई दर्जनों गांव में यह शराब खुले रूप से बिक्र रही है।और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते आगामी त्योहारों पर कोई बड़ा हादसा ना हो जाए को लेकर जिला प्रशासन से लेकर शासन को इस और तुरंत कार्यवाही करना चाहिए यह फोटो समाचार पत्र में गुरसरांय एरच मार्ग पर खुले रूप से एक महिला शराब बेचते दिख रही है जिसने मीडिया के आने पर अपना चेहरा दूसरी तरफ फोटो से विपरीत कर लिया था फोटो दिखा रही है की टाउन क्षेत्र में खुल्लम-खुल्ला अवैध बिना डिग्री की यह शराब बिक रही है दूसरी तरफ कानून व्यवस्था पर सवाल पर सवाल उठ रहे है की गुरसरांय थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर ओवरलोड ट्रक बालू आदि खनन के फर्राटे भरते हुए दौडते नजर आते हैं जिसके चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही है तो सड़़क से लेकर राजस्व की भारी क्षति हो रही है लेकिन गुरसरांय पुलिस इस और पूरी तरह मुंह मोड़े हुए हैं और घटनाएं पर घटनाएं जहां होती हैं वहीं आर्थिक क्षति राजस्व की सरकार को हो रही है और जिसका जिंदा उदाहरण 2 नवंबर 23 को तीन ट्रक ओवरलोड अवैध खनन में संलग्न तथा 3 नवंबर में एक ट्रक आरटीओ विभाग ने झांसी से आकर सीधे पकड़े हैं जो गुरसरांय पुलिस की व्यवस्था पर अपने में सवाल खड़े कर रही है और आज 4 नवंबर को गुरसरांय थाने से लेकर सरकारी अस्पताल गेट तक इन ट्रकों की फोटो पुलिस व्यवस्था से लेकर परगना प्रशासन कि अपने में पोल खोल रहे हैं।पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन और शासन को इस संबंध में जनहित व शासन हित में शीघ्र कार्रवाई की मांग लोगों ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *