प्राथमिक विद्यालय नवीन कटेरा का हाल 10 बजे तक 10 में से 7 अध्यापक नदारद
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा-इन दिनों कस्बा कटेरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय नवीन कटेरा में अध्यापकों द्वारा की जा रही कारगुजारियों के कारण चर्चा में बना हुआ है नौनिहालों के भविष्य के साथ अध्यापकों द्वारा खिलबाड़ किया जा रहा जिसकी शिकायतें बच्चों के अभिभावक आये दिन कस्बा के पत्रकारों से कर रहे हैं इसी बात की सच्चाई जानने के लिए पत्रकारों की टीम 4 नवम्बर शनिवार सुबह प्राथमिक विद्यालय नवीन कटेरा पहुंची जहां देखा की विद्यालय तो 8.30 पर खुल गया लेकिन अध्यापक के नाम पर एक शिक्षा मित्र जो स्कूल में ही रहते हैं मिले इसके बाद 9 बजे तक कोई स्टॉफ नहीं आया 9:26 बजे एक अध्यापिका आयीं जिन्होंने बच्चों को प्रार्थना करायी इसके बाद एक शिक्षा मित्र आये तथा 9:37 बजे दूसरी गाड़ी से अध्यापक आये लेकिन देखा की कैमरा चल रहा है तो गाड़ी से कोई स्टॉफ नहीं उतरा और वापिस गाड़ी चली गयी इस तरीके से 10 बजे तक विद्यालय में एक अध्यापक और दो शिक्षा मित्र ही उपस्थित थे बच्चों ने बताया की मिड डे मील में एक या दो रोटी मिलती है जिससे घर से टिफिन लाते हैं दस बजे तक लगभग 40 बच्चे ही उपस्थित थे जबकि बताया जाता है की स्कूल में लगभग 150 बच्चे पंजीकृत हैं मौके पर एन पी आर सी प्रेमनारायण चौधरी भी थे जिन्होंने बताया की प्रभारी प्रधान अध्यापिका दीपा सिंह सी एल पर हैं इसलिए आज नहीं आयीं वहीं बच्चे एंड्रॉइड फोन चलाते नजर आये पूँछने पर बताया की यह फोन रसोइया की लड़की का है जो विद्यालय में काम करती है सूत्र बताते हैं की अध्यापकों की यह मनमर्जी वर्षों से बदस्तूर जारी है ऐसे हालातों में गरीबों के बच्चे कैसे पढ़ेंगे कैसे बढ़ेंगे सर्व शिक्षा का अभियान कैसे पूरा होगा कुछ ही दिन पहले 27 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण किया था तमाम अध्यापक अनुपस्थित पाये गये थे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे अध्यापकों के हौसले बुलंद हैं विद्यालय का हाल बताने के लिए बी एस ए झाँसी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बंगरा को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया तब व्हाट्सएप्प के जरिये उपजिलाधिकारी महोदय मऊरानीपुर गोपेश तिवारी को अवगत करा दिया गया है अब देखना है की शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद खुलती की नहीं
Wow, awesome weblog structure! How lengthy have you ever
been running a blog for? you make blogging glance easy.
The overall glance of your website is wonderful, as smartly as the content material!
You can see similar here dobry sklep
Hey there! Do you know if they make any plugins to assist with
Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog
to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Thank you! I saw similar art here:
Scrapebox List