रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा द्वारा पुलिस लाइन महोबा में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई व टोलीवार परेड का निरीक्षण किया गया। शारीरिक एवं मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़/परेड ड्रिल कराई गई। पुलिस कर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन कर बेहतर टर्नआउट मेंटेन करने के निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत साप्ताहिक शुक्रवार की परेड के दौरान पुलिस लाइन महोबा में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों से शस्त्र अभ्यास कराया गया। इस दौरान शस्त्र हैण्डलिंग का प्रशिक्षण देते हुए शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में पुलिस लाइन, महोबा परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, भोजनालय, परिवहन शाखा, बैरक व शौचालय का साफ सफाई के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया तथा परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दंगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व क्राइम सीन किट का निरीक्षण कर क्राइम सीन को सुरक्षित करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर रिहर्सल करायी गयी तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश कक्ष में रजिस्टर पेशी के दौरान विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए। साप्ताहिक अर्दली रूम कर सम्बन्धित कर्मी को उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखने तथा निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए जाने के दिए निर्देश।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन रामप्रवेश राय, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।