पूंछ पुलिस ने अनुज केवट मौत घटना का किया पर्दाफाश,एक गिरफ्तार
1 min read

पूंछ पुलिस ने अनुज केवट मौत घटना का किया पर्दाफाश,एक गिरफ्तार

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय/पूंछ (झांसी)। पूंछ थाना अंतर्गत महाराजगंज ढेरी में लगभग तीन दिन पहले अनुज केवट पुत्र छेदीलाल केवट का गांव के ही एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था और इसके बाद वह व्यक्ति शराब के नशे में अपने घर चला गया था जहां सुबह उसकी परिवारजनों को जब वह सोकर नहीं उठा और देखा गया तो मृत पाया गया था इसको लेकर गांव से लेकर पूरे क्षेत्र में उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थी और उसके परिवारजनों ने गांव के ही महेश चंद्र ठाकुर केवट पुत्र मंगल केवट निवासी ग्राम महाराजगंज ढेरी थाना पूंछ जिला झांसी उम्र 35 वर्ष के विरुद्ध अपराध संख्या 212/23 धारा 304 भादवि मैं दर्ज हुआ था। इसको लेकर झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी की पर्यवेक्षण में डिप्टी एसपी मोठ़ हरिमोहन सिंह कि निकट नेतृत्व में थानाध्यक्ष पूंछ अरुण कुमार तिवारी की देखरेख में सब इंस्पेक्टर महेश चंद्र, कांस्टेबल अजय कुमार आदि पुलिस स्टाफ को मुखबिर खास से सूचना मिली की आपके थाने का अभियुक्त महेश चंद्र ठाकुर केवट कहीं भागने की फिराक में है जिस पर पुलिस ने समय गवाएं बिना ग्राम ढेरा तिराहे पर 3 नवंबर 2023 को दबिश दी तो उक्त आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस टीम ने पीछा करते हुए चंद दूरी पर ही उसे गिरफ्तार कर थाने लाई। और उसकी निशान देही पर एक अदद आलाकत्ल डंडा बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्त को कानूनी कार्रवाई कर संबंधित न्यायालय भेज दिया है इस खुलासे से क्षेत्र में इस घटना को लेकर चल रही चर्चाओं को पूरी तरह विराम लग गया है और थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी का प्रत्येक घटना का जल्द खुलासे का हमेशा की तरह इस बार भी विश्वास बरकरार रहा है जिसकी क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की गई है।

One thought on “पूंछ पुलिस ने अनुज केवट मौत घटना का किया पर्दाफाश,एक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *