रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में युवाओं को जागृत करने के लिए तथा उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए खेर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में हरिद्वार की टोली ने छात्राओं को मानवता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में बोलते हुए शांतिकुंज के प्रतिनिधि मुरारी बापू ,संयोजक सतीश चौरसिया एडवोकेट रमेश सोनी ,इंजीनियर राकेश पस्तोर, ज्योति विद्यार्थी आदि ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई की धरती झांसी में युग सृजेता समारोह 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक पैरामेडिकल कॉलेज झांसी में किया जाएगा, जिसमें युवाओं द्वारा विभिन्न रचनात्मक आंदोलन में उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रांतीय स्तर पर उनका अभिनंदन एवं पुरस्कार दिए जाएंगे ।यह कार्यक्रम पूरे विश्व में चलाये जा रहे अभियान में युवाओं के परम प्रेरणा स्रोत डॉ चिन्मय पंड्या मुख्य वक्ता होंगे।उनके साथ राष्ट्रीय स्तर की विभूतियां युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए जागृत करेगी। विश्व शांति के निमित्त भारत को परिवार निर्माण, समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण में भारत के युवाओं का योगदान हो तथा पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की ध्वजा लहरा सके।
इस मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार से चंद्रभान साहू ,प्रमोद वर्मा, रामकुमार कुशवाहा, शंकर लाल नामदेव, किशोरी विश्वकर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
संचालन अलख प्रकाश शर्मा ने किया। अंत में बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ,जगमोहन समेले, डॉ विवेक मुद्गल, जयप्रकाश बरसैया, राजेश चंद्र, अर्चना मोदी, मंजू वर्मा ,उपमा सिंह ,सुरभि पटेल ,श्रीमति मंजूवर्मा ,अमित प्रताप सिंह भदोरिया, राजबहादुर सिंह ,सरजू शरण पाठक ,सुनील कुमार व्यास, अशोक कुमार आर्य, मुकेश खेर, राकेश कुमार व्यास, संजय दोन्देरिया ,रामसेवक गौतम ,कौशलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।