गुरसरांय किसान मेला में किसानों को उन्नतिशील खेती के मंत्र के साथ सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 2 नवंबर गुरुवार को विकासखण्ड गुरसरांय परिसर में कृषि सूचना तंत्र के मजबूती एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय रबी गोष्टी/किसान मेला वर्ष 2023-24 भव्य कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य संपन्न हुआ जिसमें किसानों को रबी फसल से लेकर बेहतरीन आधुनिक तकनीक से फसल उत्पादन के बारे में विभिन्न रूप से फसलों की सुरक्षा और स्वास्थ्य रहने के बारे में ए टू जेड जानकारियां दी गई। इस मौके पर हरिश्चंद्र वर्मा कृषि वैज्ञानिक, डॉक्टर प्रशांत सिंह राजपूत पशु चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय, प्रकाश चंद पटेल एसएमएस गरौठा, प्रेम नारायण एटीएम, आयुष जैन,अंकित साहू,राकेश कुमार,कन्हैयालाल,अवध नारायण कृषि विभाग, पशुपालन विभाग सहित कई विभागों के विशेषज्ञों ने कृषि आधारित और पशुपालन सहित कई विभाग से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं तथा उन्नतशील खेती करने के ए टू जेड जानकारियां साझा की आज बड़ी संख्या में किसान गोष्ठी और मेला में क्षेत्र के किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख टीकाराम पटेल तथा कृषि विभाग से आए अधिकारियों ने किया अंत में कृषि विभाग के गुरसरांय प्रमुख प्रकाश चंद पटेल ने सभी अधिकारियों और किसानों का आभार व्यक्त किया।