1 min read
त्रयोदशी मामले में बीमार मरीजों से मिलने पहुंचे विधायक पुत्र राहुल राजपूत….
संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोंठ। ग्राम बरोदा में त्रयोदशी का भोजन करके बीमार हुए मरीजों से मिलने गरौठा विधायक पुत्र राहुल राजपूत सीएचसी पहुंचे। मेडिकल में भर्ती दर्जनों मरीजों से मिलने गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के पुत्र राहुल राजपूत पहुंच गए। उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना और खैरियत पूछी। बड़े-बूढ़े,बच्चों और महिलाओं को फल वितरित कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने बीमारों को सदैव सहयोग का आश्वासन दिया। बरोदा निवासी कल्याण सिंह राजपूत के देहांत पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। इस दौरान भाजपा के युवा नेता राजा बुंदेला उर्फ कुंअर जौंरा, मुकेश राजपूत, मानवेंद्र राजपूत पनारी आदि लोग मौजूद रहे।