अतिक्रमण हटाने और सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी झांसी की कार्ययोजना प्रदेश में बेहतरीन परिणाम दे सकती है
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। संचारी नियंत्रण तथा साफ-सफाई अभियान हेतु जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार की बनाई गई बेहतरीन कार्यशैली के चलते जो उन्होंने नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में धरातल पर मॉनिटरिंग करने हेतु और सफाई, अतिक्रमण हटाए जाने हेतु उप जिलाधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार आदि प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी हेतु ड्यूटी सुनिश्चित और हर बार्ड वार लगाकर जो कार्ययोजना तैयार की है उसको देखकर धरातल पर काम होना प्रारंभ हुआ है गुरसरांय नगर पालिका क्षेत्र में पूरी तरह गंदगी और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमा के चलते यहाँ की स्थिति बहुत खराब है जिसके चलते धनाई तालाब के आसपास डेंगू जैसे कई संक्रामक बीमारियां अपने पांव पसार रही थी और इस संबंध में जब प्रभावी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय को जानकारी हुई थी तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्वयं जाकर संचारी रोग नियंत्रण हेतु मोर्चा संभाला था लेकिन अतिक्रमण और गंदगी के चलते आम लोगों के सामने बीमारियों से लेकर अतिक्रमण एक पहाड़ का रूप समस्या लेकर खड़ा था लेकिन जिलाधिकारी झांसी की बेहतरीन रणनीति 1 नवंबर 2023 गुरसरांय में शुरू होते देखी गई है जिसके तहत सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड गुरसरांय परिसर मैं आज सफाई होना चालू हुआ है तो वही धनाई तालाब के आसपास झाड़ झंकार भी हटाए गए हैं अगर जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार की मुहिम का धरातल पर नॉन स्टॉप शत- प्रतिशत पालन हुआ तो उच्चतम न्यायालय के आदेश से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जनहित में और विकास को देखते हुए कई बर्षो पुराना आदेश जहां पूरा हो जाएगा वही विकास स्वच्छता के साथ-साथ जल संरक्षण,जल निकासी,आवागमन के रास्ते खुल जावेंगे और अतिक्रमण करने बाले माफियाओं से भी जनता और सरकार को राहत मिलेगी साथ ही अरबो रुपए की बेश कीमती सार्वजनिक जगह से अतिक्रमण का सफाया होगा और आम जनता व सरकार को बहुत बड़ी विकास की किरण देखने को मिलेगी इसको लेकर झांसी जिलाधिकारी की बेहतरीन प्रशासनिक क्षमता उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में एक नजीर बन सकती है।