सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण नगर पंचायत प्रशासन कर रहा हादसे का इंतजार
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा (झाँसी) नगर पंचायत कटेरा के मुहल्ला तालपुरा में सड़क के बीचों बीच खुदा गड्ढा दुर्घटना को न्योता दे रहा है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन उदासीन बना हुआ है और हादसे का इन्तजार कर रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है बता दें की मुहल्ला तालपुरा वार्ड 3 में सड़क के नीचे से नाली निकली हुई है जिसमें कई माह पहले कचरा फसने से नाली का पानी रुक गया था जिसको निकालने के लिए नगर पंचायत कर्मचारियों ने बीच सड़क में बड़ा हॉल कर दिया था जिससे उस समय पानी तो निकल गया था लेकिन नगर पंचायत ने उसके ऊपर जाल न डलवाकर उसे खुला ही छोड़ दिया जिससे उसमें कूड़ा कचरा भर रहा और नाली जाम हो रही है वहीं रात के अँधेरे में कई लोग उस गड्ढे में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं कई बार तो गाय के बच्चे भी उसमें फंस जाते हैं बाजार से झड़ियापुरा,सुरईपुरा, रावनपुरा जाने के लिए वही एकमात्र रास्ता है जिससे दिन रात लोग गुजरते हैं कई माह से खुदे पड़े इस गड्ढे को नगर पंचायत प्रशासन ने बंद नहीं कराया जो लोगों की मुशीबत बना हुआ है क़स्बाइयों ने नगर पंचायत कटेरा के चेयरमैन तथा अधिशाषी अधिकारी से इस गड्ढे पर जाल डलबाने या बंद कराये जाने की मांग की है