गुरसरांय ब्लॉक के छात्र-छात्राओं ने मंडलीय रैली में बाजी मार प्रदेश में बनाई जगह
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)। 30 अक्टूबर सोमवार को जालौन जिले के उरई में मंडल स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 का आयोजन किया गया।जिसमें झांसी जिले के गुरसरांय ब्लॉक की टीम ने भी प्रतिनिधित्व किया।बेहतर खेल के आधार पर बड़वार विद्यालय ब्लॉक गुरसरांय से आलिया,सुहानी,मालती,मनीषा,रिंकी का चयन प्रदेश स्तरीय कबड्डी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के लिए हुआ।सेमीफाइनल में झांसी की टीम ने जालौन को 38-18 से हराया और फाइनल में ललितपुर की टीम को 25-18 से हराया। प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय बड़वार ब्लॉक गुरसरांय की पांच बालिकाओं का चयन तथा बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोड़ीफतेहपुर के दो छात्रों का चयन प्रदेश स्तरीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
राज्यमंत्री ने भी दी बधाई
उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री एडवोकेट हरगोविंद कुशवाहा ने प्राइमरी से लेकर माध्यमिक शिक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय के विद्यालय के छात्र-छात्राओं और ब्लॉक गुरसरांय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पिछड़े क्षेत्र झांसी जिला के ग्रामीण क्षेत्र से विषम परिस्थितियों के बावजूद खेलकूद में मंडलीय रैली में जीत सुनिश्चित कर प्रदेश में गौरवपूर्ण स्थान बनाने पर सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं और उनके अध्यापकों से लेकर अभिभावकों को प्रदेश में स्थान बनाने पर बधाई दी है और आशा की है।निश्चित ही प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र का सर्वोच्च प्रदर्शन रहेगा जिससे बुंदेलखंड की प्रतिभाओं का प्रदेश में डंका बजेगा और इसके बाद जिले में उनका मैं भव्य स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित करूंगा।