Posted inझांसी

बिजली बढ़ाए जाने की मांग किसानों का पांचवे दिन भी क्रमिक अनशन जारी

 झांसी-  बिजली बढ़ाए जाने की मांग किसानों का पांचवे दिन भी क्रमिक अनशन जारी
नमी की कमी से रवि बुवाई न होने के कारण सिमरधा कृषि विद्युत फीडर को 10 घंटे चलाए जाने की बजाय 20 घंटे की मांग को लेकर सेनानी समाधि स्थल सिमरधा में बैठे किसानों का क्रमिक अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा।पांचवे दिन अनशन स्थल पर किसानों के समर्थन में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य संजीव निरंजन ने निराशा में डूबते जा रहे किसानों का हौसला बढ़ाया सरकार पर तंज कसते हुए कहा किसानों की आय दोगुनी करने का दावा ठोकने वालों ने किसानों की आय बड़ाने वाले स्त्रोत बिजली से सिंचाई में बिजली देना ही आधी कर दी बेरोजगारी भ्रष्टाचार से किसान मजदूर कराह उठा समाधान दिवस समस्या दिवस बन गया है उन्होंने किसानों से मऊरानीपुर में चलकर एक्सईएन के घेराव की बात कही।पांचवे दिन के क्रमिक अनशन में हारून खान पार्षद,जयप्रकाश त्रिपाठी,जगदीश सहाय तिवारी,सुरेश तिवारी, लखन त्रिपाठी,झुंडन लाल वर्मा,हाजी शुबराती खान,निर्भय राजपूत,शंकर राजपूत,भानप्रताप राजपूत,श्री प्रकाश मिश्रा,बालस्वरुप सोनी,रामकुमार दीक्षित,किशोरी भाई आदि किसान क्रमिक अनशन में शामिल रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial