रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। कक्षा 6 से कक्षा 9 की छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता हेतु सीज 2023 की परीक्षा खेर इंटर कॉलेज के बालक एवं बालिका भवन में 3 नवंबर को संपादित की जाएगी झांसी जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के आदेश के क्रम में इस संबंध में पंडित रामसहाय शर्मा खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय की प्रधानाचार्य पंडित धनप्रकाश तिवारी ने बताया कि समस्त कक्षा अध्यापक के साथ-साथ कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के सभी छात्र-छात्राओं को उपस्थित होना शत-प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य होगा इस संबंध में विद्यालयों के अध्यापकों एवं छात्रों को पहले से ही सूचित कर दिया गया है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।मालूम हो कि खेर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी के कार्यकाल में खेर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का पिछले सत्र और चालू सत्र में शिक्षा के क्षेत्र में और खेलकूद प्रतियोगिता के क्षेत्र में लगातार अव्वल स्थान रहा है।और इसी को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के खेल शिक्षा कार्यों पर प्रबंध कमेटी से लेकर अध्यापकों द्वारा लगातार फोकस किया जा रहा है और उसके बेहतरीन परिणाम सामने आए हैं अक्टूबर 2023 में मंडलीय रैली में खेर इंटर कॉलेज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश में प्रतिभागिता हेतु अपनी जगह सुनिश्चित की है।
शैक्षिक गुणवत्ता हेतु छात्र-छात्राओं की सीज परीक्षा 3 नवंबर को,खेलकूद और शिक्षा में गुरसरांय अव्वल-धन प्रकाश तिवारी
