महोबकंठ थाना अंतर्गत झांसी मिर्जापुर हाईवे स्थित बम्होरी कुर्मिन्न टोल प्लाजा पर स्ट्रीट लाइटों के खराब होने के चलते अंधेरा पसरा
1 min read

महोबकंठ थाना अंतर्गत झांसी मिर्जापुर हाईवे स्थित बम्होरी कुर्मिन्न टोल प्लाजा पर स्ट्रीट लाइटों के खराब होने के चलते अंधेरा पसरा

रिपोर्टर सामंत छोटू यादव v

महोबकंठ थाना अंतर्गत झांसी मिर्जापुर हाईवे स्थित बम्होरी कुर्मिन्न टोल प्लाजा पर स्ट्रीट लाइटों के खराब होने के चलते अंधेरा पसरा हुआ है।टोल पर अव्यवस्थाओ के चलते वाहन चालकों को HM मशीनों की रशीदे थमाई जा रही।कलेक्शन कंपनी द्वारा चालको से धड़ल्ले से बसूला जा रहा है अनदेखा सुविधा शुल्क।जबकि शासनादेश के अनुसार सारी सुविधाओं को मुहैया कराने के बाद ही टोल को चालू होने की अनुमति प्रदान की जाती है।जबकि यहां कर्मचारियों के कागजों तक ही सीमित है सारी व्यवस्थाए।
जबकि यहां कर्मचारियों की मिलीभगत से सारी सुख सुविधाएं ध्वस्त पड़ी हुई है तो वही टोल प्लाजा पर लगी सस्ट्रीट लाईट खराब पड़ी हुई हे जिससे वाहन स्वामियो को अंधेरे में रुकने से किसी घटना का डर बना रहता है वाहन स्वामी इस अंधेरे ग्राउंड को क्या समझे रामलीला मैदान या लठेतो का बेरियल। मजे की बात तो ये है कि हाईवे मेंटीनेंस कम्पनी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते सभी स्ट्रीट लाइटें, सार्वजनिक सोचालय, दिशा सूचक बोर्ड, सुरक्षा गार्ड, पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
सुविधा के नाम शौचालय में ताला लटक रहा है और लाइनों पर बिजली के खुले तार झूल रहे है पूर्व में एक ट्रक चालक को खुले बिजली के तारों से करेंट लगने से जख्मी हो गया था इसके बावजूद भी जिम्मेदारो ने सबक नहीं लिया। यदि इसी तरह गड़बड़ झाला चलता रहा तो वाहन चालक व जागरूक नागरिको कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *