1 min read
प्लाट को कब्जा मुक्त करने के लिए पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से की शिकायत
संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ
ग्राम भरोसा निवासी अमित राजपूत ने क्षेत्राधिकारी मोठ को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका कस्बे में एक प्लाट है जिस पर कस्बे के कुछ दबंगों का कब्जा है। जब पीड़ित अपने प्लाट पर काम करने के लिए जाता है तो उसे दबंग लोग गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के लिए आ जाते है वही कब्जा छोड़ने के बदले में दबंग पीड़ित से कुछ रुपयों की मांग करते है। वही
पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी मोठ से प्लाट को कब्जा मुक्त कराने के साथ दबंगों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।