Posted inललितपुर

उर्वरकों का विक्रय कृषित भूमि के आधार पर संतुलित मात्रा में एवं निर्धारित दरों पर करें – सीडीओ कमला कान्त पाण्डेय

ललितपुर। कृषि निदेशक उ०प्र० कृषि भवन लखनऊ के 10 अक्टूबर के पत्र के क्रम में विगत दिवस मुख्य विकास अधिकारी कमला कान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में पी.एम. प्रणाम योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद के समस्त थोक / फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की
प्रशिक्षण / बैठक आयोजित हुई। जिसमें पी.एम.प्रणाम योजनान्तर्गत रासायनिक उर्वरकों की अंसगत खपत को कम करने तथा वैकल्पिक उर्वरकों यथा- नैनो तरल यूरिया / नैनो तरल डी०ए०पी०, सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) एवं सिंगल सुपर फास्फेट को बढ़ावा देने तथा कृषकों को संतुलित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग एवं रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर वैकल्पिक उर्वरकों के महत्व के विषय में कृषकों को प्रेरित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से विक्रेताओं
से अपेक्षा की गई कि उर्वरकों को विक्रय करते समय क्रेता कृषकों को विषयगत जागरूक किया जाये साथ ही उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि उर्वरकों का विक्रय कृषित भूमि के आधार पर संतुलित मात्रा में एवं निर्धारित दरों पर उर्वरकों का विक्रय करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, सहायक आयुक्त एवं
सहायक निबंधक सहकारिता रमेश कुमार गुप्ता, अपर जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० क्षेत्र प्रबन्धक इफको / कृभको ललितपुर एवं जनपद के समस्त थोक / फुटकर उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial