Posted inझांसी

ब्रह्मचेतना द्वारा आयोजित किया गया गरबा डांडिया

आज झाँसी महानगर में ब्रह्मचेतना ब्राह्मण महिला समूह के तत्वावधान में सादर विधायक की माता जी श्रीमती शांति शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक गरबा डांडिया का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम 9 बालिकाओं द्वारा देवी माता के 9 रूप बनाकर महिषासुर मर्दनी नाटक नृत्य स्वरूप में प्रस्तुत किया गया फिर भगवान राम जानकी और संपूर्ण परिवार स्वरूप सजाकर विजयदशमी दशहरा उत्सव मनाया गया साथ ही रथ में राम दरवार सवार कर उनकी शोभायात्रा निकाली गई जिस्म सभी ने स्वरूप की आरती उतारते हुये नृत्य मय प्रस्तुति दी इसके बाद सभी महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से करवाचौथ स्वरूप एवं थाली सजाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके बाद सभी महिलाओं एवं ब्रह्मचेतना की सभी सखियों ने सामूहिक गरबा डांडिया नृत्य किया अंत में सभी ने सामूहिक भोज में आनंद लिया अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम प्रीति नेवालकर ममता पचौरी कविता मिश्रा अंजू दूबे मीनू मिश्रा रजनी समाधिया स्नेहलता शर्मा अंजू मिश्रा प्राची प्रियंका दीपिका , निधि , सीमा दुबे वंदना शर्मा संगीता त्रिपाठी ममता नायक वर्षा साक्षी मुक्ता शर्मा , नीतू तिवारी , प्रतिमा रावत रंजना इत्यादि उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial