Posted inझांसी

समथर थाना प्रांगण में नायब तहसीलदार बाबू सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।

रिपोर्टर संजीव व्यास समथर।

झांसी कस्बा समथर के समथर थाना प्रांगण में नायब तहसीलदार बाबू सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने थाना प्रांगण में उपस्थित सभी फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुना।और जल्द ही निदान करने का भरोसा दिलाया। उनके संज्ञान में कुल तीन प्रार्थना पत्र आये। जिसमें आवेदक उमाचरण अग्रवाल निवासी ( समथर) ने हैंडपंप सुधरवाने के सम्बन्ध में। महिला सितारा ग्राम साकिन निवासी ने, मुन्ना खां ने भूमि विवाद से सम्बंधित।देवीशरण प्रहलाद निवासी ग्राम( करई) ने गाली गलौज एवं मारपीट करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने तीनों प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए भेज दिया।इस मौके पर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार, कानूनगो सत्यनारायण तिवारी,सदर लेखपाल राजीव यादव,नीतू अवनीश,अतर सिंह, परवीन, प्रतिभा नामदेव उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज आशुतोष पटेल, उपनिरीक्षक राजकिशोर, उपनिरीक्षक श्याम सिंह एवं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के किसान भाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial