1 min read
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में चलाया गया स्वच्छता अभियान
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा। पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में समस्त थानों/कार्यालयों एवं पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाकर थाना कार्यालय, बैरक, थाना परिसर, प्रशासनिक भवन, मेस, परिसर एवं विशेषकर खाली पड़े स्थानों पर बेतरतीब उगी हुई घास को काटा गया व गंदगी की साफ सफाई की गयी।
थानों पर कार्यरत कर्मियों द्वारा थाना परिसर के साथ-साथ बैरकों, मालखाना, मेस, थाना कार्यालय की साफ-सफाई के साथ शस्त्रों की सफाई भी की गयी साथ ही अभिलेखों को सुव्यवस्थित तरीके से रखा गया तथा आमजनमानस को भी स्वच्छता का सन्देश देकर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया ।
Very interesting details you have remarked,
thank you for putting up.Raise blog range