रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा। पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना श्रीनगर द्वारा गठित टीम के व0उ0नि0 कन्हैयालाल, उ0नि0 विकाश धर दुबे,का0 राजेश सिंह,का0 दिलीप यादव के द्वारा वहद ग्राम बिलखी से 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. मानेन्द्र राजपूत उर्फ टिन्कू पुत्र जयपाल राजपूत उम्र 23 वर्ष 2.सुजान सिंह राजपूत पुत्र चन्द्रभान सिंह उम्र 33 वर्ष निवासीगण ग्राम बिलखी थाना श्रीनगर जनपद महोबा 3.कल्लू सिंह उर्फ भरत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ढिकवाहा थाना श्रीनगर जनपद महोबा को जुआ खेलते हुये नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मालफड व जामा तलाशी 4350 रुपये व 52 अदद ताश पत्ता बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 219/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया