मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पदचिन्हों पर चलने का दशहरा मिलन पर लिया संकल्प
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसराय (झाँसी) – 28 अक्टूबर शनिवार को ग्रामीण पत्रकारों का दशहरा मिलन समारोह गुरसराय के एक गार्डन में भव्यता के साथ मनाया गया।जिसमें गुरसराय,गरौठा नगर इकाई के सभी पदाधिकारी और पत्रकार गण मौजूद रहे।कार्यक्रम की संयोजक दीपक जैन नगर अध्यक्ष गुरसराय के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर रामकुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में पत्रकारों ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना उपरांत एक दूसरे को तिलक लगाकर एवं पान खिलाकर दशहरा की शुभकामनाएं दी,और वक्ताओं ने कहां की भगवान श्री राम आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में पूरे विश्व में ऐसा उदाहरण है,जिनका हर किरदार मानव जीवन की नैया पार लगाता है,और मानव धर्म में जात-पात का कोई भी स्थान,महत्व नहीं है जिसके चलते प्रेम भाव से शबरी ने भगवान श्री राम को जंगल में झूठे बेर प्रेम बस की कोई खट्टे बेर भगवान श्री राम के पास न पहुंच जाए और प्रत्येक बैर चखकर दिया था,और भगवान श्री राम ने प्रेम से उसे खाया था इसी प्रकार भरत जैसे भाई को जब उन्होंने सिंहासन राज करने के लिए आदेशित किया। तो उन्होंने राजपाठ स्वीकार नहीं किया था। भगवान श्री राम की खड़ाऊ सिंहासन पर रखकर पूजा कर व्यवस्था देखी थी।इसी प्रकार समाज के हर व्यक्ति के लिए श्री राम जी का जीवन आदर्श मर्यादा पर जीने की कला सिखाता है इस रास्ते पर चलने के लिए दशहरा जैसे महापर्व पर सभी को संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की गुरसराय इकाई का भी विस्तार किया गया जिसमें कोषाध्यक्ष पं सार्थक नायक,उपाध्यक्ष बलराम पटेल,महामंत्री शौकीन खान को नियुक्ति पत्र दिये गए। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिले के पदाधिकारी अखिलेश तिवारी,राजकुमार मिश्रा,सुनील जैन,संदीप श्रीवास्तव,राजीव परमार,प्रदीप शर्मा,अरविंद परिहार,हेमंत यादव तहसील के अध्यक्ष राजेंद्र बुंदेला,सोम मिश्रा,आयुष त्रिपाठी,कल्लू वर्मा,हरिशचंद्र नायक,राजेश कुमार,अशोक राजपूत,राजा खान आदि लोग मौजूद रहे।अंत में आभार व्यक्त दीपक जैन ने किया।