समथर में बड़े धूमधाम से निकाली गई महारिषि वाल्मीकि जी की सोभा यात्रा।
1 min read

समथर में बड़े धूमधाम से निकाली गई महारिषि वाल्मीकि जी की सोभा यात्रा।

झाँसी के कस्बा समथर में आज बड़े धूमधाम से वाल्मीकि जी की सोभा यात्रा निकाली। वाल्मिकी समाज के लोगों ने महारिषी वाल्मीकि जी के मंदिर से सोभा यात्रा का सुभारंभ किया। वाल्मिकी जी की अगा बाजार, मेवाती चौराहा,कटरा बाजार, चौपड़ बाजार से होती हुई निकाली गई। महारिषी वाल्मीकि जी की सोभा यात्रा के साथ श्री राम-जानकी, लक्ष्मण, हनुमान जी,लव कुश, शंकर पार्वती, आदि देवताओं की भव्य झांकियां निकाली गई जिन्हें देख नगर के लोग भक्ति भाव में भावुक हो गए। नगर में जगह जगह सभी समाज के लोगों ने महारिषी वाल्मीकि जी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। कुछ लोगों ने पुष्प बरषा कर स्वागत किया। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाचरण अग्रवाल, प्रभू दयाल मुदगिल, राजेन्द्र सिंह सेंगर , आदि लोगों ने महारिषी वाल्मीकि जी को पुष्प माला पहनाकर कर एवं आरती की। वहीं वाल्मीकि समाज के लोगों ने थाना अध्यक्ष पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

391 thoughts on “समथर में बड़े धूमधाम से निकाली गई महारिषि वाल्मीकि जी की सोभा यात्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *