झांसी- सिमरधा कृषि विद्युत फीडर को 18 घंटे से 20 घंटे चलाए जाने की मांग को लेकर किसान दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन पर दस बजे से ही काफी संख्या में सेनानी समधी धरना स्थल पर बैठ गए प्रातः आठ बजे से किसानों ने ग्राम में प्रभात फेरी निकाल कर किसानों को जागरूक करते हुए अनशन स्थल पर पहुंचने की अपील की अनशन पर रहे झुंडनलाल वर्मा,जगदीश तिवारी,श्रीप्रकाश मिश्रा,सज्जनलाल चौबे,शुबराती खान,निर्भय राजपूत,किशोरी भाई, बालस्वरूप सोनी,शंकर राजपूत,सुरेश तिवारी,मदनमोहन राजपूत,राकेश वर्मा,सूर्यप्रताप,आनंद वर्धन चतुर्वेदी आदि किसानों ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी घोषणा के उलट किसानों के निजी नलकूप बिजली बिल आधा करने के बजाय कृषि फीडर पर बिजली ही आधी करदी।यदि सरकार समय रहते विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं करा पाई तो किसान चुनाव में इसका जवाब देंगे।
सिमरधा कृषि विद्युत फीडर को 18 घंटे से 20 घंटे चलाए जाने की मांग को लेकर धरने सेनानी बैठ
